Lalit Gandhi Re-Elected Unopposed for the Fourth Consecutive Term as President of Maharashtra Chamber

Lalit Gandhi Re-Elected Unopposed for the Fourth Consecutive Term as President of Maharashtra Chamber
Charge Handed Over by Union Home Minister Amit Shah
Mumbai – Lalit Gandhi has been re-elected unopposed for the fourth consecutive term as the President of the Maharashtra Chamber of Commerce, Industry and Agriculture (MACCIA), the apex body representing the state’s industry, trade, and agri-business sectors. Union Home and Cooperation Minister Hon. Amit Shah formally handed over the Presidential Cup to Gandhi, thereby officially assigning him the role of president.
Receiving the prestigious responsibility of the presidency during the centenary celebrations of the chamber, Lalit Gandhi was felicitated at the ceremony attended by a host of dignitaries including Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis, Deputy Chief Minister Eknath Shinde, Union Minister Murlidhar Mohol, State Assembly Speaker Rahul Narwekar, Industries Minister Uday Samant, Cultural Affairs Minister Ashish Shelar, and Skill Development Minister Mangal Prabhat Lodha, among others.
During his address, Hon. Amit Shah emphasized that Gandhi should lead the Maharashtra Chamber with a vision for the next 100 years and adopt a professional approach to operations. He stated that the rich legacy and experience of the chamber, built over a century, would be vital in shaping the state’s future development.
Chief Minister Devendra Fadnavis stated that the Chamber has laid the foundation for nurturing new entrepreneurs in the fields of industry, trade, and agriculture. While there are many chambers of commerce and industry across India, this is the only one that combines commerce, industry, and agriculture in its name. It was through this very organization that institutions like FICCI were born. The chamber, which began with the aim of indigenizing trade and industry 100 years ago, now stands with great pride and significance. He congratulated the institution and extended best wishes for its future journey.
Fadnavis also highlighted that B.G. Kher, a member of the Chamber’s board of directors, became the first Chief Minister of Maharashtra after independence, indicating the chamber’s influential stature.
He added that today, it is important to remember Sheth Walchand Hirachand, one of the key pioneers of India’s development. As the founder of the chamber, he inspired thousands. The sapling planted by Sheth Walchand has now grown into a mighty institution under the leadership of Lalit Gandhi. The Chief Minister expressed confidence that the chamber's 100th year would be historic under Gandhi’s leadership.
Deputy Chief Minister Eknath Shinde praised the Chamber’s glorious legacy and its significant contributions to the state’s progress.
Under Lalit Gandhi’s leadership, the Maharashtra Chamber has initiated several major programs for the development of trade and industry across the state. There is strong belief that under his continued leadership, the Chamber will perform excellently and contribute significantly to both state and national development.
In his remarks, newly re-elected President Lalit Gandhi expressed gratitude to the members for electing him unopposed for a fourth term. He mentioned that receiving the charge from Union Home Minister Amit Shah, known for his strong leadership across the country, was one of the most honorable moments of his life. Gandhi assured that he would strive to fulfill all the expectations expressed by the dignitaries and that the Chamber would provide effective leadership at both national and international levels for the holistic development of Maharashtra’s trade and industry sectors.
*Photo Caption: Union Home Minister Hon. Amit Shah presents the Presidential Trophy of the Maharashtra Chamber of Commerce, Industry and Agriculture to Lalit Gandhi, in the presence of Chief Minister Devendra Fadnavis, Deputy CM Eknath Shinde, Union Minister Murlidhar Mohol, Assembly Speaker Rahul Narwekar, Industries Minister Uday Samant, and Skill Development Minister Mangal Prabhat Lodha.*
महाराष्ट्र चेंबर के अध्यक्ष पद पर ललित गांधी की लगातार चौथी बार निर्विरोध पुनर्नियुक्ति
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हाथों कार्यभार सौंपा गया
मुंबई – महाराष्ट्र में उद्योग, व्यापार और कृषि उद्योग के शीर्ष संगठन "महाराष्ट्र चेंबर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्री एंड एग्रीकल्चर" के अध्यक्ष पद पर ललित गांधी को लगातार चौथी बार निर्विरोध रूप से पुनः नियुक्त किया गया है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के हाथों उन्हें प्रेसिडेंशियल कप प्रदान कर अध्यक्ष पद का कार्यभार सौंपा गया।
शताब्दी वर्ष के अवसर पर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने का गौरव प्राप्त करने वाले ललित गांधी के कार्यभार ग्रहण समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोळ, विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, उद्योग मंत्री उदय सामंत, सांस्कृतिक मंत्री आशीष शेलार, कौशल विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा सहित कई गणमान्य अतिथि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि ललित गांधी को महाराष्ट्र चेंबर के माध्यम से अगले सौ वर्षों की योजना बनानी चाहिए और व्यावसायिक कार्यशैली अपनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि चेंबर की 100 वर्षों की गौरवशाली परंपरा और अनुभव आने वाले समय में विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होंगे।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र चेंबर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्री एंड एग्रीकल्चर ने उद्योग, व्यापार और कृषि क्षेत्र में नए उद्यमियों को उभरने का अवसर दिया। देश में कई चेंबर ऑफ कॉमर्स या इंडस्ट्री नाम की संस्थाएं हैं, लेकिन "कॉमर्स, इंडस्ट्री और एग्रीकल्चर" जैसे संयुक्त नाम वाली यह एकमात्र संस्था है, जिसके माध्यम से फिक्की जैसी संस्थाओं की भी नींव पड़ी। 100 साल पहले भारतीय उद्योग और व्यापार के भारतीयकरण की सोच से शुरू की गई यह संस्था आज बड़े गौरव के साथ खड़ी है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इस संस्था के पूर्व निदेशक बी.जी. खेर स्वतंत्रता के बाद महाराष्ट्र के पहले मुख्यमंत्री बने थे, इससे चेंबर का प्रभाव स्पष्ट होता है। साथ ही उन्होंने शेठ वालचंद हीराचंद जी को भी याद करते हुए कहा कि उन्होंने इस संस्था की स्थापना कर हजारों लोगों को प्रेरणा दी और आज ललित गांधी के नेतृत्व में यह संस्था अपने 100वें वर्ष को ऐतिहासिक बनाएगी।
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र चेंबर की भव्य परंपरा की सराहना करते हुए उसके विकास में योगदान की प्रशंसा की।ललित गांधी के नेतृत्व में महाराष्ट्र चेंबर ने उद्योग और व्यापार क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण पहल की हैं, और भविष्य में भी संस्था उनकी अगुवाई में राज्य और देश के विकास में प्रमुख भूमिका निभाएगी, ऐसा विश्वास व्यक्त किया गया।
ललित गांधी ने लगातार चौथी बार निर्विरोध चुने जाने पर सभी सदस्यों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि देश के सशक्त नेतृत्वकर्ता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हाथों पदभार प्राप्त करना उनके जीवन का सबसे गौरवपूर्ण क्षण है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सभी गणमान्य अतिथियों की अपेक्षाओं को पूर्ण करने का हरसंभव प्रयास करेंगे।उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के उद्योग-व्यापार क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए महाराष्ट्र चेंबर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी नेतृत्व करेगा।
*फोटो कॅप्शन- महाराष्ट्र चेंबर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्री एंड एग्रीकल्चर की अध्यक्षीय ट्रॉफी ललित गांधी को प्रदान करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री माननीय अमित शाह, साथ में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोळ, विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, उद्योग मंत्री उदय सामंत और कौशल विकास मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा।*
महाराष्ट्र चेंबरच्या अध्यक्षपदी ललित गांधी यांची सलग चौथ्यांदा बिनविरोध फेरनिवड
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह यांच्या हस्ते पदभार प्रदान
मुंबई - महाराष्ट्रातील उद्योग, व्यापार, कृषि उद्योग क्षेत्राची शिखर संस्था म्हणून कार्य करणार्या महाराष्ट्र चेंबर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्री अॅण्ड अॅग्रीकल्चर च्या अध्यक्षपदी ललित गांधी यांची सलग चौथ्यांदा बिनविरोध फेरनिवड झाली असुन केंद्रीय गृह व सहकारीता मंत्री नाम. अमित शाह यांच्या हस्ते त्यांना प्रेसीडेन्शीअल कप प्रदान करून अध्यक्षपदाचा कार्यभार प्रदान करण्यात आला.
शतकमहोत्सव समारोह सुरू झालेल्या वर्षात अध्यक्षपदाची जबाबदारी मिळण्याचा गौरव प्राप्त करण्यार्या ललित गांधी यांच्या पदभार प्रदान प्रसंगी महाराष्ट्राचे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोळ, विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, उद्योगमंत्री उदय सामंत, सांस्कृतिक मंत्री आशिष शेलार, कौशल्य विकास मंत्री मंगलप्रभात लोढा यांच्यासह विविध मान्यवर मोठ्या संख्येने उपस्थित होते.
केंद्रीय गृहमंत्री नाम. अमित शाह यांनी मार्गदर्शन करताना ललित गांधी यांनी महाराष्ट्र चेंबरच्या माध्यमातुन येत्या शंभर वर्षासाठीचे नियोजन करावे व व्यावसायिक कार्यपध्दतीचा अवलंब करावा असे सांगुन महाराष्ट्र चेंबर ऑफ कॉमर्स च्या शंभर वर्षांची गौरवशाली परंपरा व अनुभवाची शक्ति ही येणार्या काळातील विकासासाठी महत्वाची ठरणार असल्याचे सांगितले.
महाराष्ट्राचे मुख्यमंत्री नाम. देवेंद्रजी फडणवीस म्हणाले, महाराष्ट्र चेंबर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्री अँड अॅग्रीकल्चर संस्थेने उद्योग, व्यापार आणि शेतीच्या क्षेत्रात नवे उद्यमी तयार करण्याची मुहूर्तमेढ रोवली. देशात अनेक चेंबर ऑफ कॉमर्स/इंडस्ट्री नाव असलेल्या संस्था आहेत. पण कॉमर्स, इंडस्ट्री अँड अॅग्रीकल्चर असे एकत्रित नाव असलेली ही एकमेव संस्था असून, याच संस्थेच्या माध्यमातून फिक्कीसारख्या संस्थेची निर्मिती झाली. अशा प्रकारे उद्योग व व्यापाराचे भारतीयीकरण करण्याच्या हेतूने 100 वर्षांपूर्वी सुरू झालेली ही संस्था आज अतिशय गौरवाने उभी आहे, अ